हम सभी जानते हैं कि चुनाव लड़ना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए ढेर सारे पैसे लगते हैं और अगर फंड नहीं मिल पाए तो नेताजी का चुनाव भी गड़बड़ हो सकता है। ऐसे में फंडिंग के लिए पार्टी और लीडर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। हालांकि जैसा तरीका कोलंबिया के एक युवा नेता ने अपनाया है, वो आपने पहले कभी नहीं देखा या सुना होगा।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया के टर्बो नाम के शहर से मेयर का चुनाव लड़ने जा रहे कैंडिडेट क्रिस्टियन मेस्त्रे (Cristian Mestre) ने एक अलग ही किस्म का तरीका निकाला है अपने लिए इलेक्शन फंड जुटाने का। साउथ अमेरिकन देश में शायद ही कभी किसी नेता ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी प्राइवेट तस्वीरें बेचने का फैसला लिया हो, लेकिन क्रिस्टियन ऐसा ही कर रहे हैं।
नहीं देखा-सुना होगा ऐसा नेता!
नेताओं की ज़िंदगी की यूं तो ज्यादातर बातें पब्लिक हो ही जाती हैं, फिर भी वे अपनी प्राइवेसी का ख्याल रखने की पूरी कोशिश करते हैं। क्रिस्टियन मेस्त्रे (Cristian Mestre) कोलंबिया मे के टर्बो टाउन में अक्टूबर में होने जा रहे इलेक्शन में हिस्सा ले रहे हैं। पहले वे Antioquia नगर पालिका में वित्त सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं। अब वे मेयर बनना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने साफ किया है कि वे व्यवसायियों के बजाय अपने लोगों से मदद लेंगे। हालांकि उनका मदद मांगने का तरीका काफी दिलचस्प है।
प्राइवेट तस्वीरें बेचकर जुटाएंगे फंड
क्रिस्टियन मेस्त्रे का दावा है कि वे अपने सपोर्टर्स के लिए कंटेंट सेल करने वाली साइट ओन्ली फैंस पर आ रहे हैं। जहां उन्हें 89 रुपये देकर सब्सक्राइब किया जा सकेगा। वे अपने कैंपेन को सड़क से सोशल मीडिया पर तक लाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ये तरीका अपनाया है। इस पर वे अपनी तरह-तरह की तस्वीरें डालेंगे, जिसमें प्राइवेट और न्यूड तस्वीरें भी शामिल होंगी। हालांकि इन्हें ज़रा आर्टिस्टिक नेचर में डाला जाएगा, जिसके साथ पॉलिटिकल मैसेज भी होगा। पुरानी ग्रीक मूर्तियों की थीम पर ये तस्वीरें ली जाएंगी, जिन्हें वे लोगों को बेचेंगे।
Sources:News18