रामपुर जिला अस्पताल में चूहों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चूहे अस्पताल के अंदर वार्डों में पहुंचकर रोगियों के बेड तक पहुंच रहे हैं। रोगियों के खाने-पीने की चीजों में चूहे मुंह मार रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में चूहे मेडिकल वार्ड में भर्ती रोगियों के पास में घूम रहे हैं और टेबल पर रखी उनकी खाने-पीने की चीजों को खा रहे हैं।
यही नहीं, चूहे रोगी के बेड तक पहुंचकर उसके आसपास घूमते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से जिला अस्पताल में चूहों के इंतजाम पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं है। इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ0 एचके मित्रा का कहना है कि चूहों की रोकथाम के लिए अस्पताल में व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही चूहों को पकड़वाया जाएगा।
सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर अफसरों ने रैन बसेरों और गोसंरक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार सिंह ने बस स्टैंड पर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। रैन बसेरे में छह व्यक्ति मिले। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। इसी प्रकार अन्य नगर पालिकाओं में अधिकारियों ने निरीक्षण किया। डीएम के अनुसार ठंड के प्रकोप को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि पर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैँ।