पिथौरागढ़ / देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के चमाली रोड में आज सोमवार तड़के एक जीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जीप में आठ लोग सवार थे। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग शादी-बरात में छलिया नृत्य करते थे। पिथौरागढ़ से शादी के बाद ये लोग घर को वापस जा रहे थे।
मृतकों के नाम.
- पवन कुमार (37) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
- अंगद कुमार (30) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
- कैलाश राम (42) पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
- अजय कुमार (31) पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़