पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में एन0डी0पी0एस0(नार्कोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस ) की जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी नें पुलिस, शिक्षा, वन विभाग, आबकारी, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों से नशामुक्ति के संबंध में कृत कार्यवाही का विवरण प्राप्त करते हुए जनपद को नशामुक्त करने के निर्देश दिए।
उन्होने ऐसे मेडिकल स्टोर जिन्होने अभी तक अपने यहां सी0सी0टी0वी0 कैमरे अपलोड नहीं किये तथा जो बिना लाइसेंस के संचालित होते पाये जाते हैं उन पर अधिनियम के अंतंर्गत कठोर कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाडाडाण्डा में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और स्थानीय ग्राम चौकीदारों की मदद से लगभग 20 नाली में उगी भांग की खेती को नष्ट किया गया।
पुलिस विभाग द्वारा वर्तमान तक कोटपा के तहत कुल 300 से अधिक चालान काटे गये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में नशमुक्ति संबंधित जागरूकता कार्याशाला समय- समय पर आयोजित करें।सिडकुल कोटद्वार में स्थाई तौर पर नशामुक्ति केन्द्र के सफल संचालन के संदर्भ में समाज कल्याण और उपजिलाधिकारी कोटद्वार को निर्देशित किया।वर्चुअल बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक लोकेश्वर सिंह सहित उपजिलाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी जुडे थे।