
सुन्दर पहल: एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कम्प्यूटर
सैदपुर: मदरसा जामिया हनफिया रजविया में आज के दौर के मद्देनजर आधुनिक शिक्षा के तहत तुलबा को नए दौर की नई बातों के बारे में जानकारी देने के लिए एक सेमिनार रखा है।जिसमे पर्सनालिटी डब्लपमेंट, कम्प्यूटर शिक्षा, कैरियर गाइडिंग का सेमिनार रखा गया है जिसमें बस्ती और आसपास के स्कूल कालेज के तुलबा ने हिस्सा लिया है।।सेमिनार में बड़े बड़े स्कॉलर (आलिम), शिक्षाविद्य, डॉक्टर्स, इंजीनियर और उच्च अधिकारी भी शामिल हुए।दौर ए हाज़िर के लिहाज़ से ये बहुत कामयाब सेमिनार रहा। बच्चों को कुछ नया सीखने की मिला। इसमें मेहमान ए खुसूसीमुफ्ती मोहम्मद महमूद अशरफ साहब महाराष्ट्र से हज़रत मौलाना नूर मोहम्मद साहब मुम्बई से तशरीफ लाए हैं
। सय्यद मुजाहिद अली साहब, सय्यद फतेह अली साहब ,मोहम्मद खालिद खान साहब, मौलाना शमीम साहब ,क़ैसान अली साहब ,ज़ाहिद हुसैन साहब ,डॉ, तय्यब साहब, हाफिज वाकर अली साहब ने बच्चों के लिए अपने अपने खयालात रखे, डॉ, इमरान मिर्ज़ा, डॉ इकबाल अहमद ,जीशान सिद्दीकी, फीरोज खान, अब्दुल गनी, अयाज़ खान, नफीस मियां भी मौजूद रहे ।,निजामत कारी शाने आलम साहब ने की।।इस सेमिनार के जिम्मेदारान जामिया हनफिया रजविया कमेटी से कारी शाने आलम साहब, मौलाना मुमताज़ हैदर साहब,हाफ़िज़ अफ़लाक़ रज़ा साहब व दीगर हज़रात रहे ।
सैदपुर से ज़ीशान सिद्दिक़ी की रिपोर्ट