मथूरा: वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में पिछले 13 दिनों में 11 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। एक बुजुर्ग के पैर में फ्रैक्चर हो गया। बांकेबिहारी मंदिर में तैनात डॉक्टरों ने यह जाना कि भीड़ के दबाव के बीच आराध्य के दर्शन करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में बुजुर्ग, गंभीर बीमारी से ग्रसित और खाली पेट आने वाली भक्तों की तबीयत खराब हो रही है। इसे लेकर डॉक्टरों श्रद्धालुओं को सुझाव दे रहे हैं। हवेलीनुमा बने बांकेबिहारी मंदिर में क्षमता से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करते हैं। भीड़ के दबाव और धक्कों के बीच बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मंदिर में दो लोगों की मौत, कई घायल हो जाने और आए दिन भीड़ के दबाव के बीच श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद भी शासन एवं प्रशासन स्तर पर कोई भीड़ को नियंत्रित करने की योजना सामने नहीं आई, बल्कि पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोकने से श्रद्धालओं को भीड़ का अधिक दबाव झेलने के साथ ही परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार दिसंबर में पिछले 13 दिनोंं में 11 श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव के बीच तबीयत बिगड़ी है। इसमें चार श्रद्धालुओं को जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर करना पड़ा।
जबकि नवंबर माह में 20 श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हुई। जिन्हें पुलिस की सहायता से बांकेबिहारी मंदिर में तैनात स्वास्थ्य टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। बांकेबिहारी मंदिर में तैनात डॉक्टर धारा ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर में अक्सर उन श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होती है जो खाली पेट या उन्हें ह्रदय, सांस,डायबिटीज के रोगी हैं। या फिर ज्यादा बुजुर्ग होते हैं। भीड़ के दबाव के बीच इस तरह के श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होने की संभावना अधिक रहती है। इसके लिए श्रद्धालुओं को कुछ सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है।
मंदिर आने से पहले ये बरतें सावधानी
डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, सांस एवं हृदय रोगी भीड़ में जाने से बचें, मंदिर खाली पेट नहीं आएं, सांस के मरीज इनहेलर साथ लेकर चलें, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, सांस एवं ह्रदय रोगी दवा साथ लेकर चलें, पानी एवं सैनेटाइजर साथ लेकर चलें, बीमार एवं बुजुर्ग श्रद्धालु दवाई की किट साथ रखें, मंदिर में प्रवेश से पहले जेब में अपने संगे संबंधी का फोन नंबर और नाम एवं आधार कार्ड रखें।
Sources : AmarUjala