
देहरादून: राजधानी के के राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना के 132 एकड़ परिसर में विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क में साइक्लिंग ट्रेक, विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, बच्चों के खेल क्षेत्र, पिकनिक लान, पैदल और जागिंग ट्रैक, वन प्रकृति पथ के साथ ही अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। आगामी 20 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इस पार्क की आधारशिला रखेंगी। पार्क बनने के बाद वर्ष 2026 में राष्ट्रपति इस पार्क को जनता को समर्पित करेंगी।
राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव डा0 राकेश गुप्ता ने राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना कार्यालय में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की जनता के लिए खोले जाने वाला यह पार्क एक ऐतिहासिक परियोजना के रूप में काम करेगा। नवीनतम डिजाइन वाले इस पार्क में विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यह हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव ने अपेक्षा की कि पार्क की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, संचार, सुरक्षा व कानून व्यवस्था से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।
उन्होंने अधिकारियों से पार्क को और अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए सुझाव देने को भी कहा। इन सुझावों को पार्क निर्माण के लिए तैयार होने वाली डीपीआर में शामिल किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रपति सचिवालय के पीआरओ कुमार समरेश, सचिव राज्यपाल डा0 रविनाथ रामन, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव अभिषेक रुहेला, रीना जोशी, विनीत कुमार, अपूर्णा पांडेय व एसएसपी देहरादून अजय कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रपति आशियाने में बनने वाला पार्क देहरादून की जनता की उम्मीदों के अनुरूप हो, इसके लिए जनता से भी सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक फीड बैक फार्म नागरिकों के सुझाव देने के लिए रखा गया है जो इस पार्क के डिजाइन को आकार देने में सहायक साबित होगा। इस फार्म को भरने की अंतिम तिथि छह अप्रैल रखी गई है।