
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लागू कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस अहम योजना को लागू किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा कर बताया कि दिल्ली की महिलाओं के लिए यह योजना लागू की जा रही है। बता दें कि इस वर्ष इस योजना का सफल बनाने के लिए 5100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
सूत्रों का कहना है कि इससे पहले दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट बैठक हुई है, जिसमें महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की तारिख अभी सामने नहीं आई है। इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को मिलेगा। इस योजना को लागू करने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के बात कई बार की गई और फिर बिल फाड़ दिए जाते थे। मगर अब मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं को सम्मान मिल रहा है। देश उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। दिल्ली में पिंक पुलिस स्टेशनों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लागू हो गई है।
जानें योजना के लिए होगी ये पात्रता
. दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लागू होने के बाद इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच है
. महिलाओं को लाभ लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
. आवेदन करने वाली महिला को कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए
. आवेदनकर्ता महिला के पास आधार नंबर होना चाहिए
. आवेदक के पास दिल्ली में एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो आधार नंबर से कनेक्टेड होना चाहिए
. आवेदनकर्ता महिला की वार्षिक आय तीन लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम होनी चाहिए
. आय का सर्टिफिकेट एसडीएम या राजस्व विभाग से बनवाना होगा, उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा