
देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के वाणी विहार में दिनदहाड़े तीन सशस्त्र बदमाशों ने एक जन सेवा केंद्र (सीएससी) में लूट को अंजाम दिया। तमंचों के बल पर बदमाश गल्ले में रखे साढ़े तीन लाख रुपये लूटकर ले गए। स्कूटर पर भागे बदमाशों का सीएससी संचालक ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश उनके स्कूटर को टक्कर मारकर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस की तीन टीमों को बदमाशों की तलाश में लगाया गया है। एसपी देहात-1 जया बलोनी ने बताया कि घटना वाणी विहार में जैन प्लॉट के पास स्थित बाजार में हुई। यहां स्थानीय निवासी अरुण पाल जनसेवा केंद्र चलाते हैं। वह मंगलवार शाम करीब चार बजे सीएससी में अकेले बैठे थे।
इसी दौरान सीएससी के सामने एक स्कूटर आकर रुका और एक के बाद एक तीन लोग अंदर घुस गए। इससे पहले कि अरुण पाल कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया और तमंचा दिखाकर गल्ला खोलने के लिए कहा।अरुण पाल ने जैसे ही गल्ला खोला एक बदमाश ने उसमें रखा कैश उठा लिया। इसके बाद स्कूटर से वहां से भागने लगे। अरुण पाल ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार भी वहां इकट्ठा हो गए। इसी बीच अरुण पाल ने अपने स्कूटर से बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। कुछ देर बाद जैसे ही वह उनके बराबर में पहुंचे तो बदमाशों ने उनके स्कूटर को टक्कर मारकर गिरा दिया। पीछे से पहुंचे दुकानदारों ने उन्हें उठाया और पुलिस को सूचना दी।
कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी देहात ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीन बदमाश दिखे हैं। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि उनके साथ कोई बाहर भी था या नहीं। बदमाशों की तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है। आरोपियों के रूट की जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि संचालक के अनुसार कुल कैश साढ़े तीन लाख रुपये था। इसके अलावा वहां पर सभी सामान सुरक्षित है।अरुणपाल इस सीएससी में मनी ट्रांसफर का काम भी करते हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि बदमाशों ने कई दिनों तक रैकी की होगी। ऐसे में उनकी सीएससी में आने वाले लोगों की जानकारी भी ली जा रही है। इनका सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिलान किया जा रहा है।