
सैदपुर : नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान कॉन्वेंट स्कूल, सैदपुर में शनिवार को भव्य रूप से वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों की सफलता और मेहनत को उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसमें विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे परिधानों और बच्चों की मुस्कान से गुलजार नज़र आया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना सभा से हुई, जिसके बाद छात्रों को एक-एक कर उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर अभिभावकों की उपस्थिति ने बच्चों का मनोबल और अधिक बढ़ा दिया। खास बात यह रही कि अभिभावकों के हाथों से बच्चों को उनका परीक्षाफल सौंपा गया, जिससे बच्चों और माता-पिता दोनों के चेहरों पर विशेष आनंद और संतोष की झलक देखने को मिली।
जूनियर सेक्शन में कक्षा 7 की छात्रा अरीशा खान ने 98.20% अंक प्राप्त कर सेक्शन टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं प्राइमरी सेक्शन में कक्षा 4 के छात्र अरबान रज़ा खान, जो कि साहिब-ए-आलम के सुपुत्र हैं, ने 97.4% अंक प्राप्त कर प्राइमरी वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया। दोनों विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके अभिभावकों को गर्व से भर दिया, बल्कि स्कूल का नाम भी रोशन किया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से यह घोषणा की गई कि वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इन टॉपर्स को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के संस्थापक अनवर अली खान द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस विशेष मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फैसल खान ने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थी निरंतर परिश्रम और लगन से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह केवल विद्यालय ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में परिवार का सहयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहिब ए आलम उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर इसहाक हुसैन, पंकज शर्मा, जीशान सिद्दीकी और मेराज अहमद सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों व स्टाफ ने भी आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण और बच्चों के लिए छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। समस्त विद्यालय परिवार ने एकजुट होकर छात्रों की सफलता को मनाया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।