
मेरठ : मवाना खुर्द गांव में एक युवक ने विवाहेतर संबंध को लेकर वीडियो कॉल पर कहासुनी के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की पहचान 32 वर्षीय गुलजार के रूप में हुई है, जो मोबाइल टावर की फाउंडेशन का ठेका लेने का कार्य करता है। गुलजार विवाहित है और उसके दो बच्चे—आठ साल का बेटा और छह साल की बेटी—हैं।
घटना रविवार सुबह की है जब गुलजार की पत्नी उसे नाश्ता देने के लिए कमरे में गई। उस समय गुलजार मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी एक विवाहित महिला से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। पत्नी के अनुसार, गुलजार ने उससे नाश्ता लिया, फिर धक्का देकर उसे बाहर निकाल दिया और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ ही देर बाद कमरे से गुलजार की आवाजें आने लगीं, जिसमें वह महिला पर धोखा देने का आरोप लगा रहा था। इसके तुरंत बाद गोली चलने की आवाज आई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और परिजनों ने मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे तो गुलजार खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उसे गंभीर हालत में मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस को मौके से एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि गुलजार का खतौली की एक विवाहित महिला से पिछले तीन-चार वर्षों से संबंध था। उसकी पत्नी ने बताया कि उसका अपने पति से कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन गुलजार ने रिश्तेदारों से बातचीत में अपनी इस हालत के लिए उस महिला को जिम्मेदार ठहराया है।फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।