हंसी ठिठोली पल में सन्नाटे में बदली, शाहज़ेब की मौत से खेड़ा मोहल्ला ग़मगीन

न कोई गुनाह, न कोई झगड़ा — फिर भी ज़िंदगी छीन ले गया रफ्तार का कहर
सैदपुर : सैदपुर -वजीरगंज मार्ग पर शनिवार की शाम एक हृदय विदारक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। भोलेनाथ मंदिर के पास सड़क किनारे पेड़ के नीचे खड़े दो युवक अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला खेड़ा सैदपुर निवासी शाहज़ेब अली (18 वर्ष) पुत्र सालिम अली अपने मित्र फुज़ैल अली (19 वर्ष) के साथ मंदिर के पास पेड़ की छांव में खड़ा था। वे आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक एक तेज गति से आ रहा अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर पहले उन्हें और फिर बाइक पर सवार दो अन्य लोगों को टक्कर मारते हुए निकल गया। इस दर्दनाक हादसे में शाहज़ेब अली की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि फुज़ैल अली को गंभीर चोटें आईं। घायल को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वाहन इतनी तेज गति से चल रहा था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर के बाद वाहन बिना रुके फरार हो गया। लोगों का कहना है कि यह मार्ग अति व्यस्त रहता है और यहाँ अक्सर वाहन चालक लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शाहज़ेब अली की मृत्यु से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शोकाकुल परिजन शव को अपने साथ घर ले गए। हैरानी की बात यह रही कि परिजनों ने पुलिस को कोई आधिकारिक तहरीर नहीं दी और न ही कोई FIR दर्ज कराई। उन्होंने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के ही शव को अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए ले लिया।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे को लेकर आक्रोश जताया है और प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, साथ ही दुर्घटना के जिम्मेदार वाहन और चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। गांव और आसपास के इलाकों में इस घटना के बाद गहरा शोक व्याप्त है। हर कोई शाहज़ेब की असमय मौत को लेकर स्तब्ध और दुखी है। युवकों की मौत और घायल की हालत गंभीर होने के कारण मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है, और लोग भारी मन से पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।