
देहरादून : तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपनी तीन साल की उल्लेखनीय यात्रा को समर्पित करते हुए देहरादून के पटेल नगर स्थित होटल क्लार्क इन में एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा उपस्थित रहीं। उन्होंने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि तेजस्विनी ट्रस्ट का कार्य केवल आंदोलन नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति है।
कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा तीन वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाती विशेष डॉक्यूमेंट्री “शक्ति का उत्सव” प्रदर्शित की गई, जिसमें महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों को रेखांकित किया गया। इसके अतिरिक्त, “सामरिक शक्ति सूत्र” नामक एक नवीन मंच का भी उद्घाटन किया गया, जो महिलाओं की शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमताओं को उजागर करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान तेजस्विनी एक्सीलेंस अवॉर्ड के अंतर्गत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 47 प्रेरणास्पद महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रीति भट्ट, मनीषा अनिलानी, प्रिया खुराना, शुभी सिसोदिया, स्मृति बत्ता, कोमल भाटरा, आचार्या वर्षा माट्टा, डॉ. ईशा बत्रा, लीना सचदेवा, सारिका प्रधान, किरण सिंह, कविता, भावना गौरवानी, डॉ. मनीषा मांड्रेकर, डॉ. शबाना मलिक, रेनू कुमार, चारु धवन, जेसल डाकिशानी, पल्लवी गुप्ता, रिया सिंह, मनप्रीत कौर, साधना सिंह, फरज़ाना खान, मोनिका सिंह, डॉ. प्रिया कौशिक, एडवोकेट ऋतु गुजराल, पूजा पोखरियाल, दीपाली सखूजा, वेदिका मिश्रा, डॉ. अनिता साहनी, डॉ. जस्टिन कातला, प्रतिमा थलवालकर, शशि टुड्डी, संगीता धौलाकोटी, अन्नी गिरी, सिमरन, रीमा तुलस्यान, निशा गिरी, श्यामा चौहान, सीमा चौलानी और पूजा चौहान जैसे नाम शामिल रहे।