
दिल्ली : हरीनगर इलाके में शनिवार सुबह बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित बाबा मोहन राम मंदिर के पास समाधि स्थल की पुरानी दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं, दो लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और राहत टीम पहुंच गई।
घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब भारी बारिश के चलते पुरानी दीवार झुग्गियों के ऊपर गिर पड़ी। मलबे में दबे आठ लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां सात की मौत की पुष्टि हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हाशिबुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान शबीबुल (30), रबीबुल (30), मुत्तु अली (45), रुबीना (25), डॉली (25), रुखसाना (6), हसीना (7) और हाशिबुल के रूप में हुई है।
एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि मंदिर के पास पुरानी झुग्गियों में कबाड़ी रहते हैं और रातभर हुई भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। हादसे के बाद झुग्गियों को खाली करा दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि घटना इमारत गिरने की नहीं, बल्कि पुरानी दीवार ढहने की थी।