
नैनीताल: बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख पद के मतदान के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। समर्थकों के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और लाठी-डंडों के साथ झड़प शुरू हो गई। इस बीच गोली चलने की आवाज से अफरातफरी मच गई।
घटना में छड़ा गांव निवासी एक युवक के पैर में गोली लग गई, जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरमपानी में भर्ती कराया गया। वहीं, अफरातफरी के दौरान एक क्षेत्र पंचायत सदस्य भी जमीन पर गिरकर घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलने के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और ब्लॉक मुख्यालय परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया। थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन राउंड गोली चलने की पुष्टि हुई है।
घटना के बाद भी पुलिस की निगरानी में मतदान जारी रहा। कुल 32 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 17 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गोली चलाने वालों की पहचान की जा रही है।