
अल्मोड़ा : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार हेमा गैड़ा ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता कुंजवाल को मात्र 4 वोट के अंतर से पराजित किया। चुनाव में कुल 45 वोट पड़े, जिनमें से हेमा गैड़ा को 24 वोट मिले, जबकि सुनीता कुंजवाल को 20 वोट और उक्रांद प्रत्याशी सरस्वती किरौला को 1 वोट मिला। इस चुनाव को प्रदेश भर में सबसे रोचक मुकाबलों में से एक माना जा रहा था और राजनीतिक विश्लेषकों की खास नजर इस पर थी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा को सफलता मिली, जहां पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी विजयी रहे। परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा।
चुनाव प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने इस जीत को पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर भाजपा ने एक बार फिर जनता का विश्वास जीता है। रेखा आर्या ने कहा कि अल्मोड़ा के ग्रामीण अंचल में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है, जिससे विकास की रफ्तार और तेज होगी।