
मेरठ: जानी थाना क्षेत्र के गांव अफजलपुर पावटी में बिजली का करंट लगने से एक दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में कार चालक प्रमोद (42) और उनकी पत्नी रेखा (40) की जान चली गई। मामला उस समय हुआ जब प्रमोद इमर्शन रॉड से बाल्टी में पानी गर्म कर रहे थे। पास लगे इन्वर्टर में खराबी आने के कारण अचानक करंट का झटका लग गया। झटके से प्रमोद बाल्टी के ऊपर गिर पड़े और पानी में करंट उतर जाने से वह छटपटाने लगे। पति को करंट में देखकर उनकी पत्नी रेखा बचाने आगे बढ़ी, लेकिन उन्हें भी करंट लग गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रमोद और रेखा की मौत की सूचना बच्चों को मिली तो घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने इसे अस्वीकार कर दिया। पंचनामा भरकर शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
प्रमोद और रेखा के छह बच्चों—बड़ी बेटी आरती (21), कशिश (17), वंशिका (13), वर्षा (11), देविका (8) और पुत्र मोहन (10)—के सिर से मां-बाप का साया उठ गया। बच्चे अब गहरे सदमे में हैं और उनकी पढ़ाई, भविष्य और परिवार की जिम्मेदारी की चिंता ने सभी को चिंतित कर दिया है।
गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीण अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रमोद के घर जमा हुए। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और हर किसी की आंखों में आंसू थे। प्रमोद की बुजुर्ग मां विमला अब अकेले अपने छह पोते-पोतियों को पालने की जिम्मेदारी संभालेंगी। परिवार की पहले से ही खराब माली हालत अब और चुनौतीपूर्ण हो गई है।