
देहरादून: त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने साबरमती से हरिद्वार के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगी और दोनों दिशाओं से कुल 14-14 फेरे लगाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है ताकि दीपावली, छठ पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान बढ़े हुए आवागमन को आसानी से संभाला जा सके।
साबरमती रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन (नंबर 09425) प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सुबह 8:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं, वापसी में हरिद्वार से यह ट्रेन (नंबर 09426) प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस व्यवस्था से यात्रियों को उत्तर भारत और पश्चिम भारत के बीच त्योहारों के समय यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन ने इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय भी लिया है ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकें। ट्रेन को हरिद्वार के अलावा रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर और महेसाणा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
वरिष्ठ डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, जिसके चलते नियमित ट्रेनों में सीटें जल्दी भर जाती हैं। ऐसे में यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। इससे न केवल आम लोगों की यात्रा सुगम होगी बल्कि विभिन्न शहरों और धार्मिक स्थलों के बीच आवागमन भी सुचारु बना रहेगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम आरक्षण कराकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं और त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए समय पर स्टेशन पहुंचे। प्रशासन ने कहा है कि ट्रेन में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस पहल से न केवल उत्तर भारत के यात्रियों को लाभ मिलेगा बल्कि गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को भी त्योहारों के समय अपने घर पहुंचने में सुविधा होगी।