
मुरादाबाद : रामपुर रोड पर प्रेम वंडर लैंड के पास स्थित परी रेस्टोरेंट में रविवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के बेसमेंट में खाना बनाते समय गैस रिसाव हुआ और उसी दौरान एक के बाद एक पांच सिलिंडर धमाके के साथ फट गए। धमाकों की आवाज से आसपास का इलाका दहल गया और कुछ ही मिनटों में आग ने रेस्टोरेंट की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
रात करीब दस बजे जब लोग अपने परिवारों के साथ खाना खा रहे थे, तभी अचानक धुएं का गुबार उठा और रेस्टोरेंट में अफरातफरी मच गई। लोगों ने जब बाहर निकलने की कोशिश की तो उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला। आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं। जान बचाने के लिए कई लोग पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल से कूद पड़े। कोई टिन शेड पर गिरा, कोई खंभे का सहारा लेकर नीचे आया। कई लोग इस दौरान घायल हो गए। नीचे जमा भीड़ लोगों को कूदते देख बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी।
आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर सड़क तक फैलना शुरू कर दिया। सड़क पर वाहनों की आवाजाही थी, लेकिन गनीमत रही कि आग हाईवे तक नहीं पहुंची। धमाकों की वजह से आसपास की इमारतें भी हिल गईं। फायर ब्रिगेड की टीम को रात दस बजे सूचना मिली, जिसके बाद 14 दमकल गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना में रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप श्रीवास्तव की मां माया श्रीवास्तव (56) की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। झुलसे लोगों में शौर्या (40), साधना (36), परी (9), शिवानी (32), सचिन श्रीवास्तव (39), अजय (40) समेत नौ लोग शामिल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में जारी है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। वहीं, एफएसओ ज्ञान प्रकाश शर्मा का कहना है कि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता सोमवार को जांच के बाद चलेगा। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त रेस्टोरेंट मालिक के भाई सचिन का परिवार भी वहीं मौजूद था, जो झुलस गया है।
आग इतनी भीषण थी कि रेस्टोरेंट से सटे एक कार गैराज में भी लपटें पहुंच गईं। गैराज में रखी तीन गाड़ियां जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं। जानकारी के अनुसार, पास ही एक शादी समारोह में पटाखे भी दगाए जा रहे थे, जिनसे चिंगारी उड़कर आग फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को फायर विभाग की टीम घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण कर आग के वास्तविक कारणों की पुष्टि करेगी।








