
मध्यप्रदेश : धार जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक निर्माणाधीन रेलवे पुल पर काम कर रही भारी-भरकम क्रेन अचानक असंतुलित होकर पलट गई और पास से गुजर रहे एक ट्रक के ऊपर जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोगों के क्रेन के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
यह हादसा धार जिला मुख्यालय से लगभग 48 किलोमीटर दूर पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास सगौर कस्बे के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार, इस स्थान पर रेलवे पुल का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा था और गुरुवार को भी भारी मशीनरी की मदद से कार्य किया जा रहा था। काम के दौरान एक बड़ी क्रेन अचानक संतुलन खो बैठी और जोरदार धमाके के साथ पलट गई। उसी समय वहां से गुजर रहा एक ट्रक उसकी चपेट में आ गया, जिससे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
धार के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि क्रेन पलटने से ट्रक बुरी तरह दब गया, जिसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत स्थानीय लोग, पुलिस तथा प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन क्रेन के आकार और वजन को देखते हुए मलबा हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि क्रेन पर अत्यधिक भार डाल दिया गया था, जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। घटना के बाद निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया गया है और मौके पर भारी मशीनरी मंगाई गई है ताकि मलबे के नीचे फंसे संभावित लोगों को निकाला जा सके।
घटनास्थल पर कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस व रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के समय पुल पर काम करने वाले मजदूर और आसपास के ट्रक चालक भी मौजूद थे, जिनमें से कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पास के पीथमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन ने मृतकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी और भारी मशीनों के संचालन में पर्याप्त सावधानी नहीं बरती जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की जा रही है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और उम्मीद है कि देर रात तक मलबा हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस दुर्घटना के संबंध में ठेकेदार और निर्माण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।






