
लखीमपुर खीरी : भीरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। देर रात की सन्नाटे भरी सड़क पर पल भर में ऐसा मंजर बना कि देखने वालों के होश उड़ गए। तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार तीन युवकों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी, लेकिन अंधेरा और सुनसान सड़क होने की वजह से तुरंत कोई मदद के लिए नहीं पहुंच सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक हवा में कई फीट उछलकर दूर जा गिरी और पूरी तरह से टूटकर बिखर गई। कार आगे बढ़ते-बढ़ते नहर में जा घुसी। हादसा कर कार सवार वहां से वाहन छोड़कर फरार हो गए। लगभग आधे घंटे बाद गुजर रहे कुछ राहगीरों ने सड़क पर बिखरे वाहन के हिस्से और तीनों युवकों के शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही भीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जांच के दौरान तीनों मृतकों की पहचान रोहित गुप्ता, हासिब और संदीप शुक्ला के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त पलिया से खीरी लौट रहे थे और एक ही बाइक पर सवार थे। रास्ते में गढ़ी फर्म के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
सबसे दर्दनाक स्थिति रोहित गुप्ता के परिवार की है। रोहित पड़रिया गांव के रहने वाले थे और घर में अकेले कमाने वाले थे। पिता प्रहलाद गुप्ता के साथ वे पड़रिया तुला बस ड्राइवर दौबा कंपनी में काम करते थे। हाल ही में वे घर लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है।
हादसे की खबर जैसे ही तीनों गांवों में पहुंची, परिवारों में कोहराम मच गया। रोहित के घर पर बुजुर्ग मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। हासिब और संदीप के परिवार भी सदमे में हैं। पड़रिया और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर है। गांव वालों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से गति नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।







