
देहरादून : अधिवक्ताओं की हड़ताल और प्रदर्शन लगातार जारी है। चेंबर निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ता पिछले कई दिनों से कचहरी परिसर में विरोध जता रहे हैं। इसी सिलसिले में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्राथमिकता से सरकार तक पहुंचाया जाएगा और इसके लिए एक कमेटी बनाकर जल्द सुझाव देने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि फिलहाल पुराने चेंबरों से किसी भी अधिवक्ता को विस्थापित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चेंबर निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटन को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा और अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्रशासन और सरकार की ओर से प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के आश्वासन के बावजूद हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने तय किया है कि मंगलवार को पूरे दिन कचहरी में सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि रविवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला था, जिसके बाद ही यह वार्ता आगे बढ़ी है।
अधिवक्ताओं ने संघर्ष को संगठित रूप देने के लिए एक संघर्ष समिति गठित करने का निर्णय भी लिया है। समिति आगे की रणनीति और वार्ता की प्रक्रिया का संचालन करेगी। मंगलवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा, जिसके बाद आगे की दिशा तय होगी।
हड़ताल के चलते मंगलवार को स्टांप बिक्री, रजिस्ट्री प्रक्रिया समेत कचहरी की सभी गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी। अधिवक्ता प्रत्येक दिन हड़ताल का समय भी आधा घंटा बढ़ा रहे हैं। सोमवार को हड़ताल शाम साढ़े तीन बजे तक जारी रही।







