
देहरादून: नागरिक सुरक्षा संगठन की पोस्ट-8 उत्तर और पोस्ट-8 दक्षिण प्रभाग की संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक बल्लूपुर रोड स्थित विजय पार्क में सेक्टर वार्डन सचिन जैन मधु जैन के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कंट्रोलर एस. के. साहू ने की। बैठक में आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें श्री साहू ने सदस्यों को विस्तृत जानकारी देते हुए तैयारी के साथ भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संगठन में ऐसे सक्रिय और सेवाभावी सदस्यों को जोड़ा जाना चाहिए जो समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के इच्छुक हों, जिससे नागरिक सुरक्षा संगठन को और अधिक मजबूत व संगठित बनाया जा सके।
बैठक के दौरान श्री साहू ने संगठन द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सराहना की और सभी सदस्यों को आगे भी निरंतर सक्रिय रहते हुए सेवाभाव से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी 6 दिसंबर को प्रस्तावित नागरिक सुरक्षा संगठन स्थापना दिवस को लेकर भी महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ और आयोजन को प्रभावशाली बनाने पर सहमति बनी।
कार्यक्रम के दौरान सेक्टर वार्डन सचिन जैन मधु जैन द्वारा उत्तराखंड राज्य रजत जयंती का स्मृति चिन्ह भेंट कर डिप्टी कंट्रोलर एस. के. साहू का सम्मान किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सराहा।
बैठक में डॉ. एस. पी. भट्ट, महेश गुप्ता, तनवीर सिंह, दीपक चौहान, नीरज कुमार उनियाल, शारदा गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार, मनीष कुमार मित्तल, गुलफाम, अर्पित सोनकर, दीपक चौहान, डॉ. एस. पी. ब्लास सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे और संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए।




