
देहरादून: उड़ान योजना के तहत प्रदेश में वायु कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देहरादून से गौचर के बीच हेरिटेज एविएशन की हेली सेवा छह दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस सेवा के शुरू होने से पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी और स्थानीय पर्यटन व व्यापार को भी नया प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। सेवा के शुभारंभ से पहले ही टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है और यात्रियों में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है।
यह हेली सेवा छह सीट क्षमता वाले हेलिकॉप्टर के माध्यम से संचालित की जाएगी। निर्धारित रूट के अनुसार हेलिकॉप्टर देहरादून से उड़ान भरते हुए पहले नई टिहरी पहुंचेगा, इसके बाद नई टिहरी से श्रीनगर और फिर श्रीनगर से गौचर तक पहुंचेगा। इसी प्रकार वापसी मार्ग पर हेलिकॉप्टर गौचर से श्रीनगर, श्रीनगर से टिहरी और फिर टिहरी से देहरादून आएगा। इस क्रम में प्रतिदिन दो-दो फ्लाइटों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को समय के अनुसार सुविधाजनक विकल्प मिल सकेंगे।
उड़ान की समय-सारणी भी जारी कर दी गई है। पहली फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरेगी, जबकि गौचर से सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर उड़ान भरेगा। दूसरी फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे देहरादून से टिहरी के लिए उड़ान भरेगी। उसी के अनुरूप गौचर से दूसरी फ्लाइट दोपहर 3 बजे उड़ेगी, जो श्रीनगर और टिहरी होते हुए शाम 3:45 बजे देहरादून पहुंचेगी। यात्रा समय कम होने के कारण यह सेवा पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक सिद्ध होने वाली है।
हेली सेवा शुरू होने को लेकर स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में उत्साह देखा जा रहा है। पर्यटन कारोबारियों का मानना है कि यह सुविधा चारधाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रियों की आवाजाही बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। वहीं आम जनता का कहना है कि सड़क मार्ग पर लंबा सफर तय करने की तुलना में यह सेवा समय और ऊर्जा दोनों की बचत करेगी। आपातकालीन परिस्थितियों में भी यह सेवा महत्वपूर्ण सहायता साबित हो सकती है।
राज्य सरकार का उद्देश्य उड़ान योजना के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों को तेज परिवहन सुविधा से जोड़ना है, ताकि आर्थिक विकास और पर्यटन गतिविधियों को गति मिल सके। आगामी दिनों में अन्य मार्गों पर भी हेली सेवाओं का विस्तार किए जाने की संभावना जताई जा रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सीटें सीमित होने के कारण अग्रिम बुकिंग कराएं ताकि यात्रा के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।




