
मुंबई: भारत में स्कूलों के लिए डिजिटल और अकादमिक शिक्षण समाधानों की प्रमुख कंपनी टाटा क्लासएज लिमिटेड (TCE) ने एनलर्निंग स्किल डेवलपमेंट लिमिटेड (एनपावर) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस समझौते के तहत टाटा क्लासएज, एनपावर में रणनीतिक इक्विटी हिस्सेदारी लेगा, जिसके माध्यम से देश के स्कूलों में कौशल-आधारित और अनुभवात्मक शिक्षा को नई दिशा देने का लक्ष्य रखा गया है। यह सहयोग पाठ्यक्रम-एकीकृत समाधानों के माध्यम से छात्रों में रचनात्मकता, समस्या-समाधान और उद्यमिता सहित 21वीं सदी के महत्वपूर्ण कौशलों को विकसित करने पर केंद्रित होगा।
इस अवसर पर टाटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और टाटा क्लासएज के चेयरमैन श्री के.आर.एस. जमवाल ने कहा कि यह साझेदारी पारंपरिक शिक्षा से आगे बढ़कर छात्रों को भविष्य की दुनिया—विशेषकर एआई और रोबोटिक्स—के अनुरूप कौशल प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।
यह गठबंधन टाटा क्लासएज की स्कूलों में मजबूत उपस्थिति और एनपावर की व्यावहारिक व उद्यमिता-आधारित शिक्षण विशेषज्ञता को एक साथ लाता है। दोनों संस्थान संयुक्त रूप से ऐसे नवाचारपूर्ण मॉडल विकसित करेंगे जो कक्षा के सीखने को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों और उद्योग के भविष्य की आवश्यकताओं से जोड़ेंगे।
एनपावर के प्रवर्तक और निदेशक सुशील मुंगेकर ने इस साझेदारी को कंपनी के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह गठबंधन भारतीय स्कूलों के लिए एक व्यापक कौशल-शिक्षण ईकोसिस्टम तैयार करेगा, जो छात्रों को सीखने के नए और आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा तथा उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगा।
टाटा क्लासएज के सीईओ तरुण भोजवानी ने कहा कि अब शिक्षा को पाठ्यपुस्तकों और परीक्षाओं तक सीमित नहीं रखा जा सकता। एनपावर में निवेश उनके इस उद्देश्य पर भरोसे को दर्शाता है कि छात्रों को तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप व्यावहारिक कौशल और आत्मविश्वास प्रदान किया जाए।
साझेदारी के प्रमुख क्षेत्रों में शामिल हैं—
🔹 अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम: कौशल-आधारित मॉड्यूल जो स्कूल के पाठ्यक्रम से पूरी तरह एकीकृत होंगे।
🔹 शिक्षक सशक्तिकरण: प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण और संसाधन।
🔹 छात्र जुड़ाव: रचनात्मकता, उद्यमिता और समस्या-समाधान को बढ़ाने वाले प्रोजेक्ट और मंच।
एनपावर के सह-प्रवर्तक एवं निदेशक अरविंद नारायणन ने कहा कि यह सहयोग छात्रों के लिए गहन, रचनात्मक और वास्तविक-जीवन से जुड़े सीखने के अवसर बढ़ाएगा।
टाटा क्लासएज और एनपावर का साझा उद्देश्य है कि स्कूलों में ऐसा सशक्त शिक्षण इकोसिस्टम स्थापित किया जाए, जहाँ छात्र केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन-कौशल, भविष्य के तकनीकी कौशल और उद्यमशीलता क्षमताओं से भी लैस हों। दोनों कंपनियाँ मानती हैं कि कौशल विकास पर यह केंद्रित पहल देश में ऐसे युवाओं की एक मजबूत पीढ़ी तैयार करेगी जो भविष्य की चुनौतियों को अवसरों में बदलने की क्षमता रखते हों।




