
देहरादून: नर्सिंग एकता मंच के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। वर्षवार भर्ती निकालने और आयु सीमा में छूट देने सहित अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत प्रदर्शनकारी हाथीबड़कला पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। रोकने के दौरान दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक तीखी झड़प हुई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वैन में बैठाकर एकता विहार छोड़ दिया।
कूच के दौरान कांग्रेस पार्टी, यूकेडी, बेरोजगार संघ और स्वाभिमान मोर्चा भी आंदोलनकारियों के समर्थन में पहुंचे। इसी बीच एक महिला प्रदर्शनकारी के साथ एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों में नाराजगी और बढ़ गई है। संगठन ने संबंधित महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
नर्सिंग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि संगठन लंबे समय से शांतिपूर्वक धरना दे रहा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई। मांगें पूरी न होने पर मजबूरन मुख्यमंत्री आवास कूच करना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।




