
कानपुर: होमवर्क को लेकर हुई मामूली डांट एक परिवार के लिए ऐसी त्रासदी बन गई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एनआरआई सिटी की एक ऊंची इमारत में रहने वाले 14 वर्षीय किशोर ने नौवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान गंवा दी। घटना उस समय हुई, जब उसे पढ़ाने के लिए ट्यूशन टीचर घर पर मौजूद थीं।
मंगलवार शाम ट्यूशन के दौरान जब शिक्षक ने किशोर का होमवर्क जांचा तो वह अधूरा पाया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। बातचीत के दौरान किशोर की दादी ने भी यह बात कह दी कि वह दिनभर लैपटॉप पर व्यस्त रहता है, इसी वजह से पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। इन बातों से किशोर बेहद आहत हो गया।
बताया जा रहा है कि नाराजगी की हालत में वह अचानक बालकनी की ओर गया और किसी को संभलने का मौका दिए बिना नीचे कूद गया। पल भर में घर का माहौल मातम में बदल गया। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग नीचे पहुंचे और गंभीर रूप से घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्मघाती कदम प्रतीत हो रहा है, हालांकि मामले की गहन जांच की जा रही है।
इधर, किशोर की मां ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पति और ससुराल पक्ष पर बेटे को बालकनी से धक्का देने का आरोप लगाया है। मां के आरोपों के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर बच्चों पर पढ़ाई के दबाव और पारिवारिक संवाद की कमी जैसे संवेदनशील मुद्दों को सामने ला दिया है।





