
काशीपुर : मुरादाबाद रोड पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अनिकेत सिंह (23) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी ग्राम रामूवाला, तहसील ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बताया गया कि अनिकेत बीते रविवार को अपने मामा के घर काशीपुर के ग्राम लालपुर बक्सौरा आया हुआ था और देर शाम बाइक से घर लौट रहा था।
जैसे ही वह मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या पुलिस चौकी से कुछ पहले स्पीड ब्रेकर पर पहुंचा, उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने चल रहे ट्रक के पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची सूर्या पुलिस चौकी की टीम ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन तत्काल उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के चाचा नरेश सिंह ने बताया कि अनिकेत के पिता बलवीर सिंह ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत हैं। अनिकेत शादी-पार्टियों में वीडियोग्राफी का काम करता था और गांव में खेतीबाड़ी में भी हाथ बंटाता था। इसके साथ ही वह कंप्यूटर कोर्स भी कर रहा था।
परिजनों ने बताया कि महज एक माह पूर्व अनिकेत के बड़े भाई सचिन की शादी ग्राम चकरपुर, अलीगंज (उत्तर प्रदेश) में हुई थी। घर में नई बहू के आगमन से खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।अनिकेत अपने पीछे माता संतोष देवी, पिता बलवीर सिंह, बड़े भाई सचिन और बहनें किरन व कंचन को रोता-बिलखता छोड़ गया है। घटना के बाद गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।





