
देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से “ग्रामीण गढ़वाल समग्र स्वास्थ्य सेवा परियोजना” के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह महत्वाकांक्षी परियोजना ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं हॉस्पिटल, देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री की प्रेरणा से प्रारंभ की गई है, जिसका उद्देश्य दूरस्थ और दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक सुलभ, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि उत्तराखंड का कोई भी नागरिक भौगोलिक दूरी, कठिन भौगोलिक परिस्थितियों या आर्थिक अभाव के कारण बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। पहाड़ी और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अस्पतालों तक पहुंचना अक्सर चुनौतीपूर्ण होता है, ऐसे में मोबाइल मेडिकल यूनिट जैसी पहल उनके लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण में चमोली और टिहरी गढ़वाल जनपदों को शामिल किया गया है, जहां दो पूर्णतः सुसज्जित मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को तैनात किया गया है। इन यूनिट्स के माध्यम से ग्रामीणों को सामान्य चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ 29 से अधिक प्रकार की निशुल्क पैथोलॉजी जांच, निःशुल्क दवाओं का वितरण, नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श और आवश्यकता पड़ने पर उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए रेफरल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक मोबाइल यूनिट में प्रशिक्षित डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है, ताकि लोगों को मौके पर ही विशेषज्ञ परामर्श मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मोबाइल मेडिकल यूनिट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांवों, कस्बों, स्कूलों और बाजारों में जाकर सेवाएं प्रदान करेंगी। इसके लिए संबंधित जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इन सेवाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी और समय पर जांच व उपचार मिलने से गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं हॉस्पिटल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निजी संस्थानों की सहभागिता से सरकारी योजनाओं को मजबूती मिलती है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का लक्ष्य साकार होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस परियोजना का विस्तार अन्य जनपदों तक भी किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री कमल घनसाला, डॉ. पुनीत त्यागी, डॉ. एस.एल. जेठानी, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ओ.पी. सोनी एवं डॉ. सुभाष गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान परियोजना से जुड़ी तकनीकी और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी भी साझा की गई।





