
देहरादून: कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को गोली मारने की सनसनीखेज घटना में दून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने खानपुर क्षेत्र के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है, वहीं इस कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में भी हलचल बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पूर्व कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। एसएसपी के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमें गठित की गई थीं, जो तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही थीं।
लगातार मिल रही इनपुट के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी खानपुर क्षेत्र के जंगलों में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने सुनियोजित रणनीति के तहत जंगलों की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के समय आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से तैयार पुलिस टीम ने उन्हें चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की भी कोशिश की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश थी या फिर कोई आपराधिक साजिश रची गई थी।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पहले से आपराधिक पृष्ठभूमि के हो सकते हैं। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस वारदात में कोई और व्यक्ति भी शामिल तो नहीं था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। साथ ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि वारदात से जुड़े सभी तथ्यों और साजिश के पहलुओं को उजागर किया जा सके।एसएसपी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराध कर छिपने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।




