
अमरोहा : शनिवार तड़के अमरोहा के नेशनल हाईवे पर घना कोहरा जानलेवा साबित हुआ। डिडौली गांव के सामने हाईवे पर अलग-अलग समय पर हुए दो बड़े सड़क हादसों में एक के बाद एक दस से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। हादसों में छह से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुबह के समय हाईवे पर दृश्यता लगभग शून्य थी। कोहरे के कारण वाहन चालकों को आगे का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। इस दौरान हाईवे की स्ट्रीट लाइट भी बंद थी, जिससे हालात और बिगड़ गए। अचानक हुए हादसों के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
पहला हादसा सुबह करीब 4:30 बजे मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन पर हुआ। एक ट्रक के पीछे डीसीएम वाहन टकरा गया, जिसके बाद पीछे से आ रहे कई वाहन एक-दूसरे से भिड़ते चले गए। इस टक्कर में चार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में डीसीएम चालक वाहिद अली (निवासी नवाबगंज, बरेली) और कार सवार हमजा (निवासी ईदगाह रोड, पाकबड़ा) घायल हो गए।
दूसरा हादसा करीब 5:30 बजे दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली लेन पर हुआ। इस दौरान एक पिकअप, कार और निजी बस आपस में टकरा गई। पिकअप में सवार पानीपत के यात्री मनोना धाम जा रहे थे। हादसे में श्रीदेवी, सोनू, उदयवीर और हरीश घायल हो गए।
हादसों के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घायलों की चीख-पुकार और भीड़ के शोर के चलते पीछे से आने वाले वाहन रुकते चले गए, जिससे करीब दो घंटे तक जाम के हालात बने रहे। सूचना मिलते ही डिडौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि दोनों हादसों में करीब सात वाहन टकराए हैं और सभी क्षतिग्रस्त हुए हैं। छह लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। किसी की मौत नहीं हुई है और फिलहाल किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।घटना के बाद हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर कोहरे के दौरान स्ट्रीट लाइट बंद रहने को लेकर।




