
किच्छा : कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया, जब वह आवास विकास क्षेत्र से पुलिस चौकी की ओर जा रहा था। बाइक सवार तीन नकाबपोश हमलावरों ने सौरभ को घेरकर लाठियों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है। चिकित्सकों के अनुसार सौरभ की हालत नाजुक बनी हुई है और लगातार निगरानी की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।
उधर, विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को समझौते के बहाने पुलिस चौकी बुलाया गया और उसी दौरान साजिश के तहत उस पर हमला कराया गया।
घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में समर्थकों और राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लग गया। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।





