
देहरादून : विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित भारत बौद्धिक्स राष्ट्रीय परीक्षा–2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक समाप्त हो चुकी है। उत्तराखंड प्रांत में 100 से अधिक शिक्षण संस्थानों के 12000 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है, जो राज्य में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित इस परीक्षा में एक रिकॉर्ड सहभागिता है।यह राष्ट्रीय परीक्षा विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के प्रांत अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगमोहन सिंह राणा के मार्गदर्शन एवं उच्च शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक प्रो. (डॉ.) आनंद सिंह उनियाल के सहयोग से संपन्न हो रही है।
विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की प्रांत मंत्री डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों में उत्साहजनक सहभागिता देखी गई। विशेष रूप से, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय भारत बौद्धिक्स 2026 परीक्षा का पूरे देश में सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। इसके फलस्वरूप उत्तराखंड प्रांत के 100 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी जिसमें प्रदेश के 12000 छात्र, प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा में शामिल होंगे। डॉ. चौहान ने कहा कि यह परीक्षा भारतीय ज्ञान परंपरा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास है।
उत्तराखंड की यह सहभागिता विद्यार्थियों की सांस्कृतिक जागरूकता एवं समकालीन चुनौतियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। परीक्षा का स्वरूप तार्किक क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच, विषयगत समझ एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित है। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं कला क्षेत्रों की समझ का मूल्यांकन किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान उत्तराखंड प्रांत की टीम में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. राखी पंचोला, सह मंत्री डॉ गौरव वाष्र्णेय, सह मंत्री डॉ. मनोज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री अनिल तोमर, डॉ. वैभव सारस्वत, श्री निशांत थपलियाल सहित प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों के कुलपति, प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं।







