
अयोध्या : जिला जेल से दो बंदियों के फरार होने के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक यूपी मिश्रा समेत कुल सात अफसरों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
फरार बंदियों की पहचान अमेठी के मुसाफिरखाना निवासी गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज और सुल्तानपुर के करौदीकला, अमरेमऊ निवासी शेर अली के रूप में हुई है। दोनों हत्या के प्रयास, दुष्कर्म और हत्या जैसे गंभीर मामलों में अयोध्या मंडल कारागार में निरुद्ध थे।
बुधवार रात दोनों बंदियों ने तन्हाई की बैरक तोड़कर बाहर निकलने में सफलता हासिल की। इसके बाद वे जेल की बाउंड्री कूदकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में अफरातफरी मच गई और जेल परिसर में हड़कंप का माहौल बन गया।
जेल प्रशासन ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अन्य बंदियों से भी पूछताछ की जा रही है।




