
ढालीपुर गांव में 12वीं की छात्रा मनीषा तोमर की बेहद निर्ममता से हत्या कर दी गई। दवा लेने विकासनगर गई छात्रा का शव गांव से दूर झाड़ियों में मिला। गला रेतकर हत्या की गई और चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। घटना के बाद से चचेरा भाई फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 12वीं कक्षा की छात्रा मनीषा तोमर (18) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार मनीषा बुधवार शाम अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से दांत की समस्या की दवा लेने विकासनगर गई थी।
जब रात करीब 9 बजे तक मनीषा घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए। फोन कॉल और आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला।
गांव से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों के पास मनीषा का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत बेहद भयावह थी। छात्रा के गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जबकि चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था, जिससे पहचान करना भी मुश्किल हो गया था।
घटना के बाद से छात्रा का चचेरा भाई सुरेंद्र फरार है। पुलिस का शक उसी पर केंद्रित है। बताया जा रहा है कि मनीषा आखिरी बार उसी के साथ देखी गई थी। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित की गई हैं और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं बेटी का ऐसा हाल देखकर परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस नृशंस हत्या से स्तब्ध है।




