
एनसीपी विधायक दल ने सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हुए उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया है। वे आज शाम शपथ लेंगी और राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनेंगी। यह नियुक्ति अजित पवार के निधन के बाद राजनीतिक रिक्तता को भरने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, हालांकि शरद पवार ने इस फैसले से अनभिज्ञता जताई है।
मुंबई: शनिवार को हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। विधायकों ने सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया। इसके साथ ही वे महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की पार्टी की आधिकारिक उम्मीदवार बन गई हैं।यह पद 28 जनवरी को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना में निधन के बाद से रिक्त था।
विधायक दल की बैठक और चयन प्रक्रिया
एनसीपी विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का समर्थन पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया। किसी भी विधायक ने इस पर आपत्ति नहीं जताई, जिसके बाद उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। सुनेत्रा पवार आज शाम राज्यपाल द्वारा 5 बजे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। उनके चयन के साथ ही महाराष्ट्र को पहली महिला उपमुख्यमंत्री मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
अजित पवार को श्रद्धांजलि और भावनात्मक माहौल
बैठक से पहले एनसीपी नेताओं ने दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताओं ने राज्य की राजनीति में उनके योगदान, प्रशासनिक अनुभव और नेतृत्व को याद किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि अजित पवार का जाना एनसीपी और महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
शरद पवार और तटकरे की प्रतिक्रियाएं
इस पूरे घटनाक्रम पर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार का नाम उपमुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किए जाने की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनकी पार्टी ने फैसला किया होगा। मैंने आज अखबार में जो देखा, उसमें प्रफुल्ल पटेल और सुनील ताटकरे जैसे कुछ नामों ने पहल की है।” वहीं, एनसीपी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील ताटकरे ने इस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि “अजित पवार के निधन के बाद खाली हुए उपमुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लेंगे।”





