नयी दिल्ली / ऐतिहासिक लाल किले को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, खुद को आखिरी मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की पौत्र वधू बताने वाली सुल्ताना बेगम ने इस पर अपना दावा किया है। इसको लेकर सुल्ताना बेगम ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक अर्जी भी दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुल्ताना बेगम के अनुसार 1857 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने जबरदस्ती तरीके से लाल किले को अपने कब्जे में ले लिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट ने याचिका की मेरिट पर बिना विचार किए ही उसे खारिज कर दिया। यह महिला मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के प्रपौत्र की विधवा होने का भी दावा करती हैं। उन्होंने कोर्ट से खुद को लाल किले की कानूनी वारिस बताते हुए इसका मालिकाना हक सौंपने का अनुरोध किया था। दूसरी ओर कोर्ट ने सुल्ताना बेगम के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जब आपके पूर्वजों ने लाल किले पर कोई दावा नहीं किया तो अब अदालत इसमें क्या कर सकती है? कोर्ट ने यह भी पूछा कि आखिर याचिका दायर करने में इतनी देरी क्यों हुई? इसका जवाब सुल्ताना के पास नहीं था।
Related Stories
December 13, 2024