अंधविश्वास के चलते एक बेटे ने अपनी सनक में पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। जिस-जिस ने इस घटना को पढ़ा उसका दिल दहल गया, आखिर कैसे एक नौजवान आदमी ने अपने बीवी बच्चों सहित पूरे परिवार को खत्म कर दिया इस घटना को कभी नहीं भूला जा सकता लोगों को इससे सबक लेना चाहिए लेकिन इस घटना से सबक नहीं बल्कि लगता है कि लोग प्रेरणा ले रहे हैं जिसमें मौक्ष प्राप्ति के धुन में सवार एक व्यक्ति ने अपनी बीवी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद एक गाड़ी के सामने कूद गया।
हिसार के नंगथला गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों और अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अंत में एक आने वाले वाहन के सामने कूद गया। वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति का नाम रमेश वर्मा था। रमेश वर्मा एक दुकानदार था, जो अपनी 38 वर्षीय पत्नी सुनीता और अपने तीन बच्चों-दो बेटियों, 14 वर्षीय अनुष्का और 12 वर्षीय दीपिका और एक बेटे 10 वर्षीय केशव के साथ रहते थे।