मां वैष्णो देवी भवन में मची अफरातफरी और भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। जम्मू.कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 श्रद्धालु घायल हुए हैं। बचाव कार्य जारी है।
श्राइन बोर्ड ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, इस दुःखद हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 15 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। वहीं जम्मू काशमीर सरकार ने तीन सदस्यों की टीम को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम करेंगे और उनके अलावा एडीजीपी जम्मू जोन और डिविजनल कमिश्नर जम्मू इसके सदस्य होंगे।