लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चुनावी रण 2022 सज चुका है। ऐसे में सभी पार्टिया जातिय समीकरण साधने में लगी हैं इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा से नाराज चल रहे ब्राह्मणों को साधने के लिए नया ब्राहमण कार्ड खेल दिया है।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने गोसाईगंज महुराकलां गांव में नवनिर्मित भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने भगवान परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना भी की और ब्राह्मणों को साधने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए दसवें चरण की समाजवादी विजय यात्रा की शुरुआत की।
परशुराम मंदिर में विधिवत पूजा.अर्चना हुई। मंदिर के कार्यक्रम में काशी के डमरू दल के 101 युवा डमरू ध्वनि कर रहे थे तथा काशी, मथुरा, अयोध्या और प्रयागराज से आए साधु संत, मंत्रोच्चार कर रहे थे।