देहरादून : कोरोना संक्रमण के मामलों में आई तेजी और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की उत्तराखंड में दस्तक ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे देखते हुए सरकार अब राज्य में कोविड प्रतिबंध लागू कर सकती है। इसके लिए अन्य राज्यों की भांति यहां भी नाइट कर्फ्यू में सख्तीए भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों को लेकर सोमवार को उच्च स्तर पर मंथन के बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है।
उत्तराखंड में दिन ब दिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। आज प्रदेशभर में कोरोना के तकरीबन 259 मामले सामने आए। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 506 हो गई है। गौरतलब है कि दहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा पाए गए हैं। इतना ही नहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आठ मामले भी अब तक राज्य में रिपोर्ट हुए जिनमें से चार ठीक हो चुके हैं।
इसे देखते हुए सरकार अब अन्य राज्यों की तरह यहां भी कोविड प्रतिबंध लागू करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को स्वास्थ्य,शिक्षा समेत अन्य विभागों के साथ कोविड की समीक्षा होगी जिसमें कोविड प्रतिबंध के सिलसिले में कोई निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि सरकार पहले ही राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू कर चुकी है। इसकी अवधि अभी रात्रि 11 से सुबह पांच बजे तक है। वर्तमान हालातों को देखते हुए इसका समय बढ़ाया जा सकता है।