उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में गढ़वाल की विजय संकल्प यात्रा के समापन मौके पर केन्द्रिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पीएम नरेन्द्र मोदी की जान से खिलवाड़ पूरी तरह से सुनियोजित और कांग्रेस प्रायोजित है। ये ना भूलें कि इस साजिश को अंजाम देने वाले चरणजीत चन्न को और हरीश रावत नेए परिवार के कहने पर पंजाब का सीएम बनाया। पीएम मोदी की जान लेने पर तुले कांग्रेसियों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने साफ कहा कि हरीश रावत भी इस पूरे षड्यंत्र में शामिल हैं। उनकी चुप्पी उन्हें इस गुनाह से नहीं बचा सकती। उनको अपने इस कृत्य के लिए ना सिर्फ माफी मांगनी चाहिएए बल्कि चरणजीत सिंह चन्नी की बर्ख़ास्तगी की मांग भी करनी चाहिए। कांग्रेसी और गांधी परिवार अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं बच सकता।
उन्होंने कहाए मोदी जी के मन में उत्तराखंड के विकास को लेकर एक तड़पन है। केदारनाथ प्रांगण का उन्होंने पुनर्निर्माण कराया। कांग्रेस के नेता आरोप लगाते हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मार्केंटिंग करते है। वे उन गुफाओं में रहने गए जो कांगेस ने बनाई थी। इस तरह के सतही आरोप नहीं लगाने चाहिए।