लखनऊ : पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है ऐसे में दल-बदल भी जोर-शोर से चल रहा है। भले ही भाजपा दूसरे दलों के नेताओं को अपने कुनबे में शामिल कर रही हो लेकिन अन्दरूनी तौर पर भाजपा कमजोर और असहज सा महसूस कर रही है।
भले ही भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के कई नेताओं को तोड़कर ताकत बढ़ने का संदेश दे रहे समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सत्ताधारी दल ने आज जोर का झटका धीरे से दिया ।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं। जैसा की खबर थी कि कुछ दिन पहले सपा संरक्षक के समधी हरिओम यादव भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं।