देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड मे चुनावी चौपड़ बिछ चुकी है और सियासी तापमान खासा गर्म है। जैसा की मालूम हो कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के फायर ब्रान्ड स्टार प्रचारक मैदान में उतरकर प्रचार अभियान को धार देने मे लग गये हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और महिला आईकन प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तराखंड दौरे पर हैं। प्रियंका गांधी ने देहरादून में एक कार्यक्रम में पार्टी का घोषणापत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी किया है। प्रियंका 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को भी संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने चारधाम, (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री,यमनोत्री) को नमन कर अपने संबोधन की शुरुआत की। प्रियंका गांधी ने भाजपा नीत और डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं। सिर्फ आपका पैसा बर्बाद किया गयाहै। उन्होंने कहा कि देवभूमि में जिस तरह से सरकार काम कर रही है उसे देखकर मुझे बेहद बुरा लगा रहा है।
कांग्रेस महासचिव ने अपने परिवार को देहरादून और उत्तराखंड से जोड़ा उन्होंने कहा मेरे पिता, चाचा, मैं, मेरा भाई और मेरे बच्चे देहरादून में ही पढ़े हैं। प्रियंका ने कहा, भाजपा की सरकार उत्तराखंड में कुछ नहीं कर रही है। उत्तराखंड की महिलाओं को कहा,मैं समझती हूं आपके ऊपर अतिरिक्त बोझ होता है।
पूर्व सी.एम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने कुछ नहीं दिया, दिए तो केवल तीन-तीन मुख्यमंत्री । प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य का ढांचा चरमराया हुआ है। इसलिए कांग्रेस ने हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा किया है। प्रदेश के पांच लाख परिवारों को आर्थिक सहायता देंगे। भाजपा सरकार ने देश में गरीब को और गरीब बना दिया और चंद उद्योगपतियों को अरबपति बना दिया।