उत्तराखण्ड के सी.एम धामी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई सियासी पार्टियों ने दुष्प्रचार किया। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच गलत फहमियां फैलाने की वजह से कई लोगों की मृत्यु तक हो चुकी है।
सी.एम ने कहा कि लोगों को गुमराह करके उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया है ऐसे लोग अपराधी हैं। धामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के अपराध की उन्हें सजा दी जाए और उन्हें वोट न दिया जाए।
धामी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन निर्माण कर लोगों की जान बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अटल आयुष्मान योजना से लोगों को फ्री इलाज की सुविधा भी दी जा रही है और केंद्र सरकार की मदद से उत्तराखंड में विकास की गति भी दोगुनी हो गई है। चारधाम सड़क से लेकर पुलों तक का निर्माण हुआ है।