पूर्वांचल में सपा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है। सपा कुनबे की रार और उसका दर्द छलक कर बाहर आ ही गया लिहाजा सपा पूर्वांचल में अपने वफादारों से से घिरती नजर आ रही है। आपको बता दें कि इसस रार की जड़ें टिकट बंटबारे में लेट लतीफी और दूसरी तरफ पार्टी प्रत्याश्सियों की अदला बदली के बीच पनप रही है। जैसा कि मालूम है टिकट कटने से नाराज पार्टी के सीनियर लीडर छूसरी सियासी पार्टियों के खेमे में जाकर चुनावी समर में उतरकर सपा की घेराबंदी करने मे लग गए हैं।
गौरतलब है कि चुनाव के अंतिम चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों में नामीनेशन की आखरी तारीख 17 फरवरी है लेकिन मंगलवार को अवकाश है इससे अब नामांकन के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं। इसके बाद भी सपा अब तक 34 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम नहीं तय कर पाई है।
खबर ये भी है कि कुछ प्रतयाशियों को अन्दरखाने सिंबल से मुत्तालिक पत्र दिए भी तो वहां अब अदला-बदली का खेल चल रहा है। एक जानकारी के अनुसार जौनपुर सदर में तेज बहादुर को नामीनेशन करने से रोक दिया गया है लेकिन अभी प्रत्याशी पर फैसला नहीं हुआ है। वहीं मछली शहर से चार बार से लगातार विधायक रहे पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर भी टिकटकी आस में हैं।
सोनकर के समर्थक लखनऊ पहुंचकर पार्टी मुख्यालय में सोनकर के अलावा और किसी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं। वहीं मधुबन में सुधाकर सिंह की जगह उमेश पांडेय को टिकट देने की खबर आ रही है। इन जिलों की अन्य सीटों पर अब तक दावेदार सामने नहीं हैं। ऐसे में जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी आदि जिलों के अधिकतर नेताओं को जहां चुनाव प्रचार में मशगूल होना था वे अब चुनाव प्रचार के बजाय लखनऊ दरबार में डेरा जमाये हुए हैं। दूसरी तरफ बसपा से सपा में आए मुबारकपुर से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट नहीं मिला तो वे एआईएमएआईएम के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गये हैं। यहां सपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव को टिकट दिया है। छठे चरण में शामिल फाजिलनगर में सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी मैदान में हैं।
इसी तरह जहूराबाद में सपा-सुभासपा उम्मीदवार ओम प्रकाश राजभर के सामने बसपा के टिकट पर प्रसपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहीं शादाब फातिमा चुनावी मैदान में हैं। अगर बात करें डुमरियागंज से सपा उम्मीदवार सैय्यदा खातून की तो उनके सामने प्रसपा के प्रदेश महासचिव इरफान मलिक एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह से पूर्वांचल की और भी कई विधानसभा सीटों पर भी ऐसे ही असंतांष की खबरें चर्चा में हैं। अब बागी उम्मीदवारों का पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद सपा ने कुशीनगर में राज्य कार्यकारिणी सदस्य इलियास अंसारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ0 इरफान अहमद व पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पार्टी से निकाला गया है।