लालकुआं : उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव निपट चुके हैं अब ये कयास जारों पर है कि 2022 में उत्तराखण्ड के सिंहासन पर कौन सी पार्टी को सत्ता की चाबी मिलेगी। इन्हीं सब के बीच कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे सोनिया गांधी चाहेंगी। हरीश रावत ने कहा पहले मैंने जो बात कही थी उस समय इसकी जरूरत थी क्योंकि कुछ लोग चेहरा देख के वोट देते हैं।
यह बात हरीश रावत ने लालकुआं में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही ।अपको बता दें उत्तराखंड में चुनाव के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत अपने विधानसभा में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। रावत मतदान के बाद भी चुनावी वादे करने मे कोताही नहीं बरत रहे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड की जनता को यकीन दिलाया है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो फलां योजना, पेंशन आदि लागू करने की बात कह रहे हैं। साथ ही ईवीएम में छेड़छाड़ आदि के बयानों से लगातार भाजपा पर हमलावर भी हैं। ऐसे लग रहा अभी वह चुनाव प्रचार की रंगत से बाहर नहीं आए हैं। उन्होनें सीएम बनूंगा या फिर घर बैठूंगा वाले बयान पर सफाई भी दी।
रावत ने कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अभी मतदान हुआ है लेकिन परिणाम आने बाकी है। बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला सोनिया गांधी को करना है। बहुमत मिलने के बाद हम लोग सोनिया गांधी के पास जाएंगे। और मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करने का आग्रह करेंगे। चुनाव से पूर्व मुख्यमत्री के चेहरा घोषित करने की मांग पर उन्होंने कहा की उस समय जो बात उचित थी मैंने उस समय वही बात बोली। क्योंकि कुछ लोग चेहरा देखकर ही वोट देते हैं।