देहरादून: महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा कैंट बोर्ड के सीईओ से मुलाकात कर बोर्ड क्षेत्र में आमजन को हो रही समस्याओं से संबधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा की विधानसभा कैंट के प्रेमनगर में आवारा पशुओं का आतंक एवं भय बना रहता है तथा किसी हादसे की आशंका बनी रहती है, जिसके लिए उचित कार्रवाही करनें की आवश्यकता हैउन्होनें कहा कि प्रेमनगर बाजार में हाउस टैक्स के साथ वाटर टैक्स में मिलनें वाली छूट अचानक समाप्त कर दी गयी है जिससे जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मुख्य बाजार में ठेकेदारी प्रथा के चलते ठेलियों की संख्या में इजाफा हो रहा है तथा प्रेमनगर बाजार में मेन ड्रेनेज की हालत बहुत गंभीर है बरसात से पहले इनकी पूरी सफाई अति आवश्यक है। बैडमिंटन कॉप्लेक्सों का नियमितिकरण कराया जाए, मंडी, बस स्टैण्ड पर मोबाईल टायलेट की व्यवस्था थी जो कि काफी समय से नदारद है उसकी व्यवस्था सुनिश्चिित कराई जाए।
उन्होनें कहा की विधानसभा कैंट क्षेत्रांतर्गत प्रेमनगर की सड़कों की स्थिति बेहद खराब है जगह-जगह सड़कों में गढ्ढे बनें हुए हैं सड़कों की स्थिति चिंताजनक है जगह.जगह सड़के टूटी पड़ी हैं जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही कैन्ट क्षेत्र मे पानी के कनेक्शन लेनें हेेतु रोड़ कटिंग पहले रूपये 204 मीटर होती थी जिसको बोर्ड द्वारा रूपये 1005 मीटर किया गया है जो कदापि उचित नहीं है।
उन्होनें कहा की डाकरा मिलिट्री आस्पताल मार्ग पर गंदगी का अम्बार काफी समय से लगा हुआ है जो आज भी वैसे का वैसे ही है जिसके समाधान की नितांत आवश्यकता है।उन्होनें मांग कर कहा की लंबित मूयूटेशन की समस्या सहित गढ़ी कैंट चौक से बीरपुर तक की सड़क खस्ताहाल है तथा नालियों का निर्माण कराया जाए।इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार,राजीव पुंज, अनिल क्षेत्री,राहुल ठाकुर, विकास राज थापा, राजेन्द्र धवन, शम्भू थापा, राजेश शर्मा,आदी मौजूद थे।