छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को लेकर तेलंगाना के निजामाबाद जिले के बोधन इलाके में मचे बवाल के बाद सुरक्षा सख्त कर दी गई है। आपको बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को बंद का आह्वान किया था जिसके बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।
गौरतलब है कि कल यानि रविवार को अंबेड़कर क्रॉसरोड़ स्थित शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया था मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।वहीं शिवाजी महाराज की मूर्ति ना लगाने देने के विरोध में सोमवार को बीजेपी ने बंद बुलाया।
दूसरी तरफ निजामाबाद पुलिस कमिशनर के.आर नागाराजू ने धारा 144 लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि कानून तोड़ने की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी साथ ही ये भी कहा गया है कि दुकानदारों को दुकान खोलने से रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
रोड़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसें भी सामान्य रूप से चल रही है। बहरहाल झड़प के बाद अब राजनीतिक रंग भी लेती जा रही है, निजामाबाद से बीजेपी सांसद धर्मपुरी अरविंद ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि वो शिवाजी महाराज की मूर्ति हटाने की कोशिश ना करे। उन्होंने कहा कि बोधन नगर निगम ने शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी तभी मूर्ति लगाई जा रही थी । उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की टीआरएस और उनकी सहयोगी पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ता मिलकर राज्य में उत्पात मचा रहे हैं।