देहरादून: दरबार साहिब श्री गुरु राम राय में मंगलवार 22 मार्च को नये झंडा साहिब चढ़ाने के उपलक्ष्य में देश-विदेश की संगतें देहरादून पहुंचनी शुरू हो गई है जिसके चलते गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार की रिहाइस फुल हो चुकी है।
गुरुद्वारा प्रधान गुरबक्श सिंह राजन,ने बताया कि प्रबंधक कमेटी ने संगत के लिये रिहाइस, लंगर, चाय पानी आदि की व्यवस्था क़ी है। संगत के लिये तीनों टाइम लंगर, चाय पानी क़ी व्यवस्था है। गुरुद्वारा साहिब क़ी रिहाइस, परिसर, पार्किंग स्थल बैसमेंट आदि सब फुल हो चुके हैं जहां जिसको जगह मिल रही है आराम कर रहे हैं।संगत को रहने की परेशानी ना हो गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास, सुभाष रोड पर भी कमरे दिये गए हैं ।
गुरुद्वारा साहिब क़ी होम्योपैथिक डिस्पेंसरी अपनी सेवाएं दे रही है,बाबा गुरु राम राय जी के समय क़ी पुरानी हस्त लिखित बीड श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को संगत के दर्शनों के लिये रखा गया है।